dwayne johnson
ड्वेन जॉनसन Dwayne Johnson एक अमेरिकन पूर्व कुश्ती बाज, व्यवसाई, प्रोड्यूसर और फ़िल्म अभिनेता है। और ये पूर्व फुटबॉलर भी रहे चुके हैं। इनका जन्म 2 मई 1972 को यूनाइटेड स्टेट में हुआ था। इनके पिता रॉकी जॉनसन जो की एक बहुत बड़े कुश्ती बाज थे। और ये भी कहा जाता है की इनकी दादी पीटर मालवीया भी कुश्तीबाज थी। इन्होंने अपनी पढ़ाई उत्तरी केरोलिना में पूरी की। और फिर उसके बाद इन्होंने मियामी यूनिवर्सिटी को ज्वाइन किया जहां इन्होंने 1990 से 1994 तक फुटबाल की ट्रेनिंग ली।
ये साल 1991 में कॉलेज फुटबॉल नेशनल चैंपियन रहे।
फुटबॉल कैरियर
फुटबॉल चैम्पियन होने के बाद ड्वेन जॉनसन Dwayne Johnson ने कुश्तीबाज बनने का फैसला किया और साल 1996 में इनकी मुलाकात पूर्व मुक्केबाज पैट पीटरसन से इनकी मुलाकात हुई। और उन्होंने इन्हें ट्रेंनिग दिया। साथ ही साथ उसी साल इन्होंने डब्ल्यू डब्ल्यू ई का एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। और फिर इसके बाद इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहले स्टेट लेवल, फिर नेशनल लेवल और फ़िर इंटरनेशनल लेवल पर इन्होंने जीत हासिल किया तथा अपना और अपने देश का नाम रोशन किया। इन्होंने कई अवॉर्ड अपने नाम किया।
फिल्मी करियर
ड्वेन जॉनसन Dwayne Johnson ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में आई फिल्म द मम्मी रिटर्न्स में से की थी। लेकिन उससे इन्हे ज्यादा पहचान नहीं मिली। लेकिन द स्कॉर्पियन किंग में इन्होंने मुख्य भूमिका निभाई और उसमे इनके किरदार को बहुत सराहा गया । दर्शकों ने इनके किरदार को खूब सराहा और इसी से इनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई और इसी के बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी जिनमे वॉकिंग टॉल, द गेम प्लान, पैन एंड गैन, जर्नी 2 द मिस्टीरियस आइलैंड, मोआना, स्पाइक्रेकर आदि उनकी हिट फिल्में है। और इनके किरदार को सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पहचान मिली।
इनकी दो फिल्में जुमांजी वेलकम टू द जंगल 2017 में आई जो की दर्शकों को बहुत पसंद आए। और इस फिल्म ने अपार सफलता प्राप्त की। और 2019 में इस फिल्म का दूसरा भाग जूमांजी द नेक्स्ट लेवल आई जो की उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हुई। इस फिल्म की कुल कमाई 10.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर थी।
टीवी सीरियल्स
ड्वेन जॉनसन Dwayne Johnson ने कई सारे टीवी सीरियल्स में भी काम किया। जो की बहुत सराहनीय था । इनके मुख्य सीरियल्स द नेट, सैटर्डे नाइट लव, कोरी इं द हाउस, मन्नाह मोंटाना, फैमिली गुय, द हीरो, बॉलर्स, लाइफलाइन आदि जैसे इन्होने हिट सीरियल्स में किरदार निभाया।
वीडियो गेम
इसके बाद ड्वेन जॉनसन Dwayne Johnson ने कई वीडियो गेम को डिजाइन करने का काम किया। और वें सभी गेम बहुत पसन्द किए गए। इनके मुख्य गेम - द किंग ऑफ फाइटर आल स्टार, ड्रीम्स, जूमंजी द वीडियो गेम, स्कॉर्पियन किंग आदि इनके मुख्य गेम है।
म्यूजिक विडिओ
ड्वेन जॉनसन Dwayne Johnson ने कई सारे म्यूजिक विडिओ में काम किया गया। इनके म्यूजिक विडिओ को भी बहुत पसंद किया गया। इनके मुख्य म्यूजिक विडिओ नो योर रोल, ड्वेन द रॉक, जुमांजि, द मैन आदि इनके म्यूजिक विडिओ है।
ड्वेन जॉनसन Dwayne Johnson की गिनती अमेरिका के उन अभिनेताओं में गिनती की जाती है। जो अमेरिकन एक्टर सारे विश्व में प्रसिद्ध है। ये अमेरिका के सबसे ज्यादा फ़ीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक है। इन्होंने अपने किसी भी कैरियर में कभी भी मात नहीं खाए चाहे वो, कुश्ती हो, फिल्म्स हो, फुटबॉल हो या फिर बिजनेस हो।
ड्वेन जॉनसन Dwayne Johnson फिल्म अभिनेता के साथ - साथ एक सफल बिजनेसमैन भी है । ड्वेन ने आजतक जिस किसी फील्ड में अपने आप को आजमाया हैं उनमें इन्होंने कभी मात नहीं खाया।
वैवाहिक जीवन
जी हां हम उनके व्यक्तिगत जीवन से आपको रूबरू करवाना चाहते है। इन्होंने अपनी शादी साल 1997 में डैनी गार्सिया से की थी। जो की एक इन्वेस्टर और प्रोड्यूसर है। लेकिन इनकी शादी के मात्रा 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। फिर साल 2019 में इन्होंने अपनी दूसरी शादी लॉरेन हौशियन से किया जो की एक अमेरिकी गायक है। इनके तीन बच्चे है।
ड्वेन जॉनसन Dwayne Johnsonका कैरियर जितना सफल रहा उतना इनका वैवाहिक जीवन सफल नहीं हो पाया
0 टिप्पणियां