rakshabandhan अबकी बार क्यों खास है और कैसे मनाए
भारतीय त्योहारों में rakshabandhan बहुत महत्वपर्ण त्योहार है। rakshabandhan भाई बहन का त्योहार है जो की हर साल अगस्त के महीने में मनाया जाता है।
भारत एक तरह से त्योहारों Festival का देश है। भारत में कई धर्म के लोग निवास करते है और सब आपस में मिलकर त्योहार Festival मनाते है। हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास की पूर्णिमा के दिन Rakshabandhan रक्षाबंधन मनाया जाता है। आमतौर पर हिंदू धर्म में कई सारे त्योहार Festival मनाए जाते हैं जैसे होली, दीवाली, मकर संक्रान्ति, रक्षाबंधन आदि। जिसमें सबसे मुख्य त्योहार rakshabandhan है लेकिन rakshabandhan हिंदुओ का त्योहार है। और ये त्यौहार भाई बहन का त्योहार माना जाता है। rakshabandhan के दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती है। और भाई अपने बहन को उपहार में कुछ देते है। साथ ही अपने बहन की रक्षा का वचन भी देता है। rakshabandhan को हर साल बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरे भारत देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व भर में मनाया जाता है।
इस बार raksha bandhan 2020 में किसी प्रकार की बाधा नहीं है। 3 अगस्त 2020 को मनाया जाएगा। इस बार सुबह 9 बजकर 29 मिनट के बाद से बहनें अपने भाई को राखी बांध सकेंगी क्योंकि सुबह 9 बजकर 29 मिनट तक भद्रा काल लगा रहेगा।
रक्षाबंधन Rakshabandhan बांधने के लिए बहने राखी खरीदकर लाती है जो की कच्चे धागे से बने होते है या फिर कलाई या सोने चांदी का भी हो सकता हैं। एक थाली में राखी, मिठाई, टीका और अच्छत (रंगीन चावल) लेकर भाई के हाथों में कलाई बांधी जाती है साथ में माथे पर अच्छत और सिंदूर का टीका लगाकर मिठाई खिलाया जाता है।
पिछले साल raksha bandhan 2019 में 15 अगस्त August के दिन पड़ा था। उस दिन स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन rakshabandhan बड़े हर्सोल्लास से पूरे भारत में मनाया गया था। साथ ही स्वतंत्रता दिवस भी हर भारतीय के लिए गर्व से मनाया जाने वाला पर्व है। हमारी बहने 15 अगस्त के दिन पड़ने वाले rakshabandhan को भारतीय फौज के जवानों को राखी बांधी थी। पिछले साल का raksha bandhan 2019 सबसे अहम त्योहार था।
इसे भी पढ़ें। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan corona positive
दो साल पहले। raksha bandhan 2018 में 23 अगस्त को rakshabandhan मनाया गया था । उस दिन चन्द्र ग्रहण लगा था जिसकी वजह से rakshabandhan मात्र तीन घंटे के लिए मनाया गया था। और साथ ही बहुत कम समय में भी रक्षाबंधन rakshabandhan बहुत अच्छे से मनाया गया था।
आपको जानकारी के लिए बता दूं की भारत सरकार ने रक्षाबंधन Rakshabandhan के मौके पर जो भाई या बहन विदेश में रहते है उनके लिए राखी को डाक द्वारा भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई थी। ताकि बहने अपने भाई को डाक द्वारा राखी भेज सकें। लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से डाक विभाग की सेवा भी स्थगित कर दी गई है। अबकी बार मात्रा 35 देशों में डाक विभाग की सेवा उपलब्ध है।
रक्षाबंधन Rakshabandhan जैन धर्म में भी बहुत हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है। जैन धर्म और हिंदू धर्म के लोग Rakshabandhan को आपस में मिलकर मनाते है। Rakshabandhan ना सिर्फ भाई - बहन का त्योहार है बल्कि सभी को एक जुट होकर भाईचारे के साथ रहने का भी संदेश देता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें