बॉलीवुड में कई ऐसे विलेन अभिनेता हुए है। जिनका नाम सुनकर फिल्मों में एक नई मिसाल हासिल किया। इसमें पहले नंबर पर -
अपनी बुलंद आवाज़ और जबरदस्त अभिनय के कारण बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों फिल्मों में काम किया। अमरीश पुरी साहब Scarlets Villains of Bollywood थे। जिन्हे लोग फिल्मों में देखकर असल जिंदगी में भी सहमे हुए होते थे। इन्होंने मिस्टर इंडिया , गदर , दामिनी , तहलका आदि इनकी हिट फिल्में है। अमरीश पुरी साहब Top 10 villains of bollywood में पहले नंबर पर शुमार है।
12 नवंबर 1940 को जन्मे अमजद खान ने बॉलीवुड की फिल्मों में पॉजिटिव और निगेटिव रोल करने के लिए जाने जाते है। अमजद अली एक Scarlets Villains of Bollywood थे। जिन्होंने शोले जैसी फिल्मों में जबरदस्त विलेन का रोल करने के लिए बहुत ख्याति मिली और शोले फिल्म गोल्डन जुबली हो गई। अमजद खान को Top 10 villains of bollywood में दूसरे नंबर पर रखा गया। इनकी मुख्य फ़िल्में शोले, मुकद्दर का सिकंदर, लावारिस और सत्ते पे सत्ता है।
प्रेम चोपड़ा की आवाज और शारीरिक हावभाव से विलेन का ऐसा किरदार निभाते थे। की लोग उनके अभिनय का लोहा मानते थे। अगर प्रेम चोपड़ा फिल्मों में होते थे तो लोग इनका डायलॉग बोलने का तरीका और इनके किरदार को देखकर थोड़ी देर तक लोग सहमे हुए होते थे इसलिए इन्हे Top 10 villains of bollywood की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शुमार किया गया था। इनकी मुख्य फ़िल्में सौतन, जंगबाज और तीसरी मंज़िल है।
शक्ति कपूर को लोग ज्यादातर इन्हे इनकी बुलंद आवाज़ के लिए जानते है। इसलिए इन्हे Top 10 villains of bollywood में चौथे नंबर पर रखा है। इन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में विलेन के किरदार के लिए एक अलग मुकाम हासिल किया।
रंजीत को ज्यादातर पुरानी फिल्मों में खलनायक के रूप में देखा जाता था। रंजीत को ज्यादातर साइड खलनायक का किरदार निभाने को मिलता था।लेकिन रंजीत अपने किरदार में इतना रम जाते थे।की इन्हे बहुत ख्याति मिली इसलिए रंजीत को Top 10 villains of bollywood की लिस्ट में पांचवे नंबर पर स्थान मिला। रंजीत को Bollywood villains latest कहा जा सकता है।
प्राण साहब को बॉलीवुड में खलनायको का बादशाह कहा जा सकता है। क्योंकि प्राण जिस फिल्म में होते थे लोग उनका अभिनय देखने के लिए जाते थे। इसलिए प्राण साहब को Top 10 villains of bollywood में 6वें नंबर पर स्थान मिला है।
डैनी को एक स्टाइलिश विलेन के रूप में जाना जाता है। डैनी डेन्जोंगपा नेपाली होने पर भी बॉलीवुड में विलेन के रूप में अपना अलग परचम लहराया। डैनी को Top 10 villains of bollywood की लिस्ट में सातवें स्थान पर रखा गया।
गुलशन ग्रोवर को एक स्मार्ट विलेन के रूप में फिल्मों में जाना जाता है। गुलशन ग्रोवर फिल्मों में अक्सर लड़िकयों के शौकीन हुआ करते थे। गुलशन ग्रोवर को Top 10 villains of bollywood में आठवें नंबर पर स्थान मिला।
अजीत Bollywood villains actors list में गिना जाता है। अजीत अपनी बेबाक एक्टिंग के लिए फिल्मों में जाने जाते है। अजीत को अभिनेत्रियां विलेन के रूप में ज्यादा पसंद करती थी। अजीत को Top 10 villains of bollywood में 9वें नंबर पर रखा गया है।
कन्हैया अपनी अलग अभिनय के तरीके के लिए जाने जाते हैं। कन्हैया ने मदर इंडिया फ़िल्म के सुखी लैला का किरदार निभाकर लोगों के अंदर ऐसे बस गए की लोग इन्हें विलेन के रूप में देखना बहुत पसंद करते थे। कन्हैया को पुरानी फिल्मों में ज्यादा पसंद किया जाता था। इसलिए कन्हैया को Top 10 villains of bollywood में 10वें नंबर पर स्थान मिला है।
बॉलीवुड में कई विलेन हुए लेकिन सभी को Top 10 villains of bollywood की लिस्ट में स्थान नहीं मिला। लेकिन को अभिनेता इसमें शामिल हुए उन्होंने विलेन के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
0 टिप्पणियां