आपने देखा होगा कि लोग अक्सर अपने आप को स्वस्थ और दुरुस्त रखने के लिए जिम जाते है। जिम करने से स्वास्थ ठीक रहता है।साथ ही शरीर को मोटापे से बचाकर शरीर को स्वस्थ रखता है। लेकिन जिम करने के लिए एक अलग तरह का कपड़ा पहनना होता है। बॉलीवुड को ज्यादातर अभिनेत्रियां जिम करने के लिए एक अलग तरह का जिम ड्रेस पहनती है। आइए जानते है कि ये अभिनेत्रियां जिम करने के लिए किस तरह का जिम ड्रेस पहनती है।
शिल्पा शेट्टी जिम और योगा करती हुई जिम ड्रेस में। शिल्पा शेट्टी योगा करने की बहुत ही शौकीन है। ये अक्सर इसी ड्रेस में वर्कआउट करती हुई दिखाई देती है।
मलाइका अरोड़ा जिम को जाती हुई ग्रीन जिम ड्रेस में और हाथों में मोबाइल वा पानी की बोतल के साथ।
कीर्ति सेनन काले रंग का जिम ड्रेस पहनी हुए जिम करती हुई।
जैकलीन फर्नाडीज इसी ड्रेस को पहनकर अक्सर जिम करती हुई दिखाई देती है।
मल्लिका शेरावत जिम करती हुई। मल्लिका शेरावत जिम का ड्रेस पहने हुए जिम करती हुई।
आलिया भट्ट इसी तरह के कपड़े पहनकर जिम करती है। आलिया भट्ट को ज्यादा छोटे ड्रेस पसंद नहीं है।
जान्हवी कपूर अपनी फ्रेंड के साथ जिम करके बाहर आती हुई शॉर्ट जिम ड्रेस में।
श्रद्धा कपूर शॉर्ट जिम ड्रेस पहने हुए टाइगर श्राफ के साथ जिम करती हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें