बॉलीवुड सेलेब्स पूरी दुनिया में अपने जीवन की गतिविधियों के कारण जाने जाते हैं। बॉलीवुड में सभी अभिनेता की अपनी एक पर्सनल लाइफ में मशहूर होने के लिए काफी है। सेलेब्स (Celebs) अपनी छोटी सी छोटी बातों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। वहीं बॉलीवुड के बिग बॉस महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) जी के जिंदगी का एक ऐसा ऐहसास जिसके कारण इनकी पत्नी भी सुर्खियों मे रही थी। बात यह है कि अमिताभ बच्चन की पत्नी सुहागरात (Honeymoon) के दिन सेक्स नही करना चाहती थी। लेकिन एक छिपकली के कारण करना पड़ा था सेक्स। जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी इस बात को लेकर काफ़ी नाराज़ है गई थीं। तो आइए जानते है इस पूरे किस्से के बारे में।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की जिंदगी काफी संघर्षपूर्ण रहीं है। इस कारण अमिताभ बच्चन को काफ़ी मशहूर कर दिया था। अमिताभ अपनी सादगी और अपने जबरदस्त अभिनय के कारण जाने जाते है।
साल 1999 में आई फ़िल्म सूर्यवंशम (Sooryavansham) बहुत प्रसिद्ध और सफल फिल्म साबित हुईं थी। इस फिल्म के मुख्य किरदार में अमिताभ बच्चन और सौंदर्या थीं। अमिताभ बच्चन ने (भानु प्रताप सिंह) और सौंदर्या ने (राधा) का किरदार निभाया था।
सूर्यवंशम फ़िल्म में एक सीन था जिसमे अमिताभ बच्चन और सौंदर्या (Soundarya) की शादी हो जाती है। सुहागरात के दिन दोनों एक दूसरे से सुहागरात ना मनाने की सहमति करते है। और अमिताभ बच्चन रूम से बाहर जाने लगते हैं।
जब अमिताभ बच्चन बाहर जाने लगते है तभी बादल गरजने लगता है और तभी सौंदर्या के ऊपर एक छिपकली गिर जाती हैं। जिसके डर से सौंदर्या अमिताभ बच्चन से जाकर लिपट जाती है। और फिर ये सुहागरात मनाने लगते है।
इस फ़िल्म का ये सीन देखकर अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन काफ़ी नाराज हो गई थीं। बहुत ही मसक्कत के बाद इनसे ये गलतफहमी दूर हुई थीं। तब जाकर दोनों मे सुलह हुआ था। इनका एक बेटा अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन वा नाती आराध्या बच्चन हैं। इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम श्वेता नंदा है।
इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन और सौंदर्या के अलावा मुख्य भूमिका में रचना मुखर्जी, अनुपम खेर, कादर खान, मुकेश ऋषि, जयासुधा आदि थे।
अमिताभ बच्चन की मुख्या फिल्में शोले, कभी खुशी कभी ग़म, मोहब्बतें, दीवार, डॉन, बागवान आदि है। अमिताभ बच्चन का सबसे सफल टीवी शो "कौन बनेगा करोड़पति" है जिसे ये होस्ट करते है।
इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री किम शर्मा ने बिकीनी पहनकर ढाया कहर, तस्वीरों हो रहीं वायरल
0 टिप्पणियां