बॉलीवुड में एक से बढकर एक कलाकार हुए जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर परचम लहराया। लेकिन बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसे अभिनेता (Actor) हुए जिन्होंने बॉलीवुड में आने के बाद अपना नाम बदलकर दुनिया में मशहूर हुए। तो आइए जानते हैं की आख़िर वह कौन - कौन से अभिनेता हुए जिन्होंने बॉलीवुड में आने के बाद अपना नाम बदल लिया।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में काका कहे जाने वाले अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के बॉलीवुड के सबसे पहले सुपर स्टार कहे जाते हैं। राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना (Jatin Khanna) है बॉलीवुड में आने के बाद इन्होंने अपना नाम राजेश खन्ना रख लिया था। इनकी शादी अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से हुईं थी इनकी दो बेटियां है जिनका नाम ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और रिंके (Rinke khanna) खन्ना है।
बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान (Mohammad Yusuf Khan) है। बॉलीवुड में आने के बाद ये ये दिलीप कुमार के नाम से मशहूर हुए। दिलीप कुमार की शादी अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Bano) से हुआ है। इनकी कोई औलाद नही है।
बॉलीवुड के मशहूर गायक और अभिनेता किशोर कुमार (Kishore Kumar) का असली नाम अभास कुमार गांगुली (Abhas Kumar Ganguly) है। फिल्मों में आने के बाद ये किशोर कुमार के नाम से मशहूर हुए थे। इनकी शादी योगिता बाली (yogeeta Bali) और मधुबाला (Madhubala) से हुआ था। इनके दो बेटे है जिनका नाम अमित कुमार और सुमित कुमार है।
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) का असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी (Harikrishna Giri Goswami) है। इन्होंने भी बॉलीवुड में आने के बाद अपना नाम मनोज कुमार रखा था। मनोज कुमार अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इनका विवाह शशि गोस्वामी (Shashi Goswami) से हुआ था। इनके दो बेटे है कुनाल गोस्वामी और विशाल गोस्वामी।
शोले (Sholay) फ़िल्म में ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने मात्र 48 साल की उम्र में कई सारे अवॉर्ड जीते। संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला (Harihar Jethalal jariwala) था। ये बहुत ही उम्दा कलाकार थे। जो हर तरह का किरदार निभाने में सक्षम थे।
अपने जबरदस्त डायलॉग के कारण बॉलीवुड पर राज करने वाले अभिनेता राज कुमार (Raaj Kumar) का असली नाम कुलभूषण पंडित (Kulbhushan pandit) था। ये जब मुंबई पुलिस में थे तब इनका नाम कुलभूषण पंडित था लेकिन फिल्मों में आने के बाद इन्होंने अपना नाम बदलकर राज़ कुमार रख लिया था।
बॉलीवुड में तीनों खान को टक्कर देने वाले अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम राजीव हरी ओम भाटिया (Rajiv hari om Bhatia) है। ये जब मर्टियल आर्ट सिखाते थे तब इनका नाम राजीव हरी ओम भाटिया था लेकिन फिल्मों में आने के बाद इन्होंने अपना नाम अक्षय कुमार रख लिया था। इनका विवाह मशहूर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle khanna) के साथ हुआ है।
बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक का सफर तय करने वाले अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) का असली नाम बलराज दत्त है। इनका विवाह साल 1958 में अभिनेत्री नर्गिस (Nargis) के साथ हुआ था। इनके बेटे का नाम संजय दत्त (Sanjay Dutt) और बेटी का नाम प्रिया दत्त (Priya Dutt) है। सुनील दत्त की मुख्य फ़िल्में मदर इंडिया, मुन्ना भाई एमबीबीएस, पड़ोसन, नागिन और जानी दुश्मन है।
0 टिप्पणियां