बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कादर खान (Kader Khan) का फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) के अंदर बहुत बड़ा नाम है। इन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) में जो महारत हासिल किया वह सबके लिए असंभव है। लेकिन इनके जिंदगी का एक किस्सा मशहूर है की इनकी मां के एक शब्द ने इन्हें बॉलीवुड का स्टार बना दिया। तो आइए जानते हैं की आख़िर क्या कहा था इनकी मां ने।
ये किस्सा कादर खान के बचपन का है जब कादर खान का परिवार गरीबी से जूझ रहा था। और इनकी मां का तलाक़ भी हो गया था। सुबह खाना खा लेते तो शाम का ठिकाना नहीं था।
उस समय कादर खान पढ़ाई भी कर रहे थे। एक तरफ गरीबी और दूसरी तरफ पढ़ाई का खर्च बड़ी मुश्किल हो गई थी। उस गरीबी से लडने के लिए कादर खान में पढ़ाई बंद करने की सोची।
कादर खान ने पढ़ाई छोड़ कर जैसे ही घर से काम करने के लिए सीढ़ी से उतरने चले तो इनकी मां ने इन्हें रोककर खा की बेटा मजदूरी से गरीबी दूर नही होने वाली है। और फ़िर कहा की "तू पढ़"
"तू पढ़" ये अल्फ़ाज़ कादर खान के जहन में इस तरह उतर गया कि कादर खान तुरंत घर के अंदर गए और अपनी किताबें उठाई और पढ़ने के लिए निकल गए। उनका ये पढ़ाई करने का जुनून मानों इनके खून में शामिल हो गया।
कादर खान ने गरीबी से जूझते हुए सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी किया उसके बाद इन्होंने नौकरी भी किया और बाद में नौकरी छोड़कर इन्होंने नाटक करना शुरू कर दिया।
नाटक करते - करते इन्होंने फ़िल्मों के डॉयलॉग भी लिखना शुरू कर दिया और फिर इन्होंने फ़िल्मों में अभिनय करने की सोची और वहां भी इन्होंने ख़ूब महारत हासिल किया। उनकी मुख्य फ़िल्में राजा बाबू, दूल्हे राजा, हम, कुली नंबर वन, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, कुली, आंखें आदि इनकी मुख्य फ़िल्में है।
बॉलीवुड में कादर खान एक ऐसा नाम है जिसे सुनते है जहन में कॉमेडी की कसक आ जाती हैं। कादर खान की फ़िल्में देखने के लिए थियेटर के बाहर इतनी भीड़ जमा हो जाती थीं की भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाता हैं।
इसे भी पढ़ें : क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने ग्रीन नाइटी पहनकर हॉट पोज देती दिखी , फैंस बोले "चालू माल सस्ते में"
0 टिप्पणियां