नागिन (Nagin) फिल्म में अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) के साथ मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री रीना राय (Reena Roy) ने फ़िल्मों में काम करने के लिए कहा था। लेकिन इनके घर वाले नहीं माने थे तो उन्होने खाना - पीना छोड़ दिया था। तब जाकर इनकी बड़ी बहन ने घरवालों को मनाया था। तब जाकर इनके घरवाले माने थे। तो आइए जानते हैं इसके बारे में बड़ा दिलचस्प है ये किस्सा।
सुनील दत्त के साथ नागिन फिल्म में नागिन का का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रीना राय अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री है। इनकी खूबसूरती को देखकर लोग इनके दीवाने हो गए थे। साथ ही लोग इनके आज भी दीवाने है।
दरअसल बात यह है की 60 वा 70 दशक की मशहूर अभिनेत्री सुनील दत्त की पत्नी नर्गिस दत्त (Nargis Dutt) अपने किसी काम से रीना राय के फ्लैट की तरफ गई हुई थीं। वहां नर्गिस ने रीना राय को पार्क में खेलते हुए देखा तो इनका ख़ूबसूरत चेहरा नर्गिस को इतना पसंद आ गया कि उन्होने इन्हें फिल्मों में हीरोइन बनाने की ठान लिया।
उसके दूसरे दिन नर्गिस दत्त ने अपने असिस्टेंट को रीना राय के घर पर भेजा और कहा कि वह रीना राय को फिल्म में काम देना चाहती हैं और उन्हें एक अच्छी अभिनेत्री बनाना चाहती है।
तो रीना राय की मां ने यह कहकर मना कर दिया की इनकी पढ़ाई बर्बाद हो जाएगी। यह जानकर रीना राय को बहुत दुख है और उन्होने खाना - पीना छोड़ दिया था। उन्होने कई दिनों तक खाना नही खाया। जबकि ये खाने - पीने में बहुत आगे रहती थीं।
तब इनकी बड़ी बहन ने अपनी मां को मनाया और कहा की पढ़ाई बाद में भी हो जायेगी और इसे फिल्में ऑफर हो रहीं हैं। तो इनकी मां मान गई और इन्हें फिल्मों में काम करने के लिए इजाज़त दे दिया। तब जाकर उन्होने खाना खाया था।
अगर बात इनके फिल्मी करियर की किया जाए तो रीना राय को नागिन फिल्म में बहुत पॉपुलरिटी मिली इसके बाद उन्होने कई हिट फ़िल्मों में काम किया। इनकी मुख्य फ़िल्में आशा, जानी दुश्मन, अपनापन, काली चरन, अर्पण, जैसे को तैसा आदि।
अगर इनकी नीजी जिन्दगी पर नजर डाली जाए तो रीना राय जितनी फिल्मों में जितनी सफल रही उतनी इनकी वैवाहिक जीवन सफल नही हो पाया। इनका विवाह क्रिकेटर मोहसिन खान (Mohsin Khan) से हुआ था। लेकिन कुछ दिन बाद इनका तलाक़ हो गया। इनकी एक बेटी है जिसका नाम सनम खान (Sanam Khan) है। रीना राय 64 साल की है।
इसे भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय से लेकर अमिताभ बच्चन तक ऐसे रहा इन बच्चन परिवार का इतिहास
0 टिप्पणियां