मुंबई : जब भी बात पुराने जमाने की आती हैं। तो सबसे पहले नाम आता हैं दिलीप कुमार (Dilip Kumar) साहब का जो बहुत बड़े सुपरस्टार थे। और अगर डायलॉग डिलीवरी की बात की जाए तो नाम आता हैं राज कुमार (Raaj kumar) साहब का। लेकीन इन दोनों के बीच की एक कहानी प्रचलित हैं। एक बार राज कुमार साहब ने दिलीप कुमार को फिल्म के सेट पर ही थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद बहुत परेशानी हो गई थी। जाने क्या है पूरा मामला।
पुराने जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार जी का नाम सबसे पहले अपनी जबरदस्त अभिनय के लिए जाना जाता है। लोग एक जमाने में दिलीप कुमार जी के दीवाने हुए करते थे।
लेकीन उन्हीं दिलीप कुमार जी को अभिनेता राज कुमार जी ने पैगाम (Paigam) फिल्म के सेट पर थप्पड़ जड़ दिया था। जिससे दिलिप कुमार नाराज हो गए थे।
एस एस वसन द्वारा निर्देशित फिल्म पैगाम साल 1959 में आई थी। जिसमे मुख्य भूमिका में दिलीप कुमार, राज कुमार और वैजयंती माला थी।
उस फिल्म में राज कुमार साहब ने दिलीप कुमार के बड़े भाई का किरदार निभाया था। जिसमे एक सीन में राज कुमार के द्वारा दिलीप कुमार को थप्पड़ मारना था।
उस सीन की शूटिंग करते समय राज कुमार ने दिलीप कुमार को सच में थप्पड़ मार दिया था। क्योंकि राज कुमार साहब अपने किरदार को अच्छे से निभाने के लिए ऐसा किया था।
जिसके बाद से दिलीप कुमार जी नाराज हो गए थे। और राज कुमार साहब के साथ उन्होने काम ना करने की कसम खा ली थी। बहुत समय हो गया दोनों ने एक साथ काम नहीं किया।
लेकीन साल 1991 में सुभाष घई (Subhash Ghai) के द्वारा बहुत प्रयास करने पर दिलीप कुमार ने राज कुमार के साथ सौदागर (Saudagar) फिल्म में काम किया। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। राज कुमार और दिलीप कुमार को एक साथ आने में 32 साल लग गए थे।
इसे भी पढ़ें : साल 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता ऐश्वर्या राय इस अभिनेत्री से हार गई थी, लेकिन उसके बाद किया ऐसा काम की पूरी दुनिया देखती रह गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें